बिजली बिल ब्याज माफी योजना के लिए निकला जागरूकता रथ
बिजली बिल ब्याज माफी योजना के लिए निकला जागरूकता रथ
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, विद्युत कार्यपालक अभियंता, गिरिडीह, अरविन्द कुमार अमर, विद्युत कार्यपालक अभियंता, गिरिडीह राजेश राजवार, सहायक विद्युत अभियंता, गिरिडीह (श० / ग्रा०) बिरसा उराव, सहायक विद्युत अभियंता तिसरी लव कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, गिरिडीह, अमित कुमार ने संयुक्त रूप से बिजली बिल ब्याज माफी योजना (एक) मुश्त समाधान योजना 2023) के तहत आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों एवं गाँवो में घुम-घूम कर आम लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 के बारे में जागरूक करने का कार्य करेंगी।
क्या है बिजली बिल ब्याज माफी योजना (एकमुश्त समाधान योजना 2023):-
इस योजना के तहत 31 दिसंबर 2022 तक के बकाये बिजली बिल का एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज माफ।
घरेलू (शहरी एवं ग्रामीण) श्रेणी l एवं कृषि व सिंचाई (IAS-1) निजी श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी योजना से आच्छादित किया जाएगा।
बकायेदार विच्छेदित (LD) लीगल नोटिस एवं सर्टिफिकेट केस घरेलू उपभोक्ता (शहरी एवं ग्रामीण) को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।