शत प्रतिशत जन्म मृत्यु के निबंधन के लिए जागरूकता रथ रवाना

0

शत प्रतिशत जन्म मृत्यु के निबंधन के लिए जागरूकता रथ रवाना 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जन्म-मृत्यु के निबंधन के लिए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं निबंधन से संबंधित विषय का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जागरूकता रथ को उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह रथ जिले के साथ साथ जिले के 13 प्रखंडों में जाकर लोगों के बीच प्रचार प्रसार करेगा।

 

उप विकास आयुक्त शशिभूषण मेहरा ने कहा कि 26 जुलाई से 14 अगस्त तक जिले भर में चलने वाले जन्म-मृत्यु के निबंधन के लिए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं निबंधन से संबंधित विषय का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु जिला जन सम्पर्क कार्यालय की ओर से समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर लोगों को जन्म एवं मृत्यु के निबंधन हेतु जागरूक करने का कार्य करेगा।

इसी क्रम में आज जिले के सभी प्रखंडों के लिए जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जागरूकता रथ रवाना कर दिया गया है। इसका विवरण यह है :

 

गिरिडीह प्रखंड में 27 एवं 28 जुलाई को, गांडेय में 31 जुलाई एवं 1 अगस्त को, बेंगाबाद में 2 एवं 3 अगस्त को, देवरी में 4 एवं 5 अगस्त को, तिसरी में 7 एवं 8 अगस्त को, गावां में 10 एवं 11 अगस्त को, धनवार में 12 एवं 14 अगस्त को, बिरनी में 27 एवं 28 अगस्त को, सरिया में 31 जुलाई एवं 1अगस्त को, बगोदर में 2 एवं 3 अगस्त को, जमुआ में 4 एवं 5 अगस्त को, डुमरी में 7 एवं 8 अगस्त को व पीरटांड़ में 10 एवं 11 अगस्त को प्रचार वाहन द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा।

प्रचार वाहन सभी प्रखंडों में ऑडियो एवं पैंपलेट के माध्यम से जन्म मृत्यु के निबंधन को लेकर प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके अलाव विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ नाटक दल के माध्यम से भी जन्म मृत्यु निबंधन का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।

इस दौरान मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला योजना पदाधिकारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *