शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को चलेगा जागरूकता अभियान
शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को चलेगा जागरूकता अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वीप एक्टिविटी को लेकर समाहरणालय में बैठक की गई। चुनाव में शहरी क्षेत्रों में वोट प्रतिशत कैसे बढ़ाए इस पर चर्चा की गई एवं इसका विस्तार से प्रारूप बनाया गया। साथ ही कार्य योजना भी तैयार की गई। बैठक में शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गठित स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप योजना के तहत जिले में कारगर कार्य होना चाहिए। स्वीप कोषांग का मुख्य लक्ष्य मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान के प्रतिशत में वृद्धि करना। इसके तहत कैलेंडर तैयार किया गया है, इसके अनुसार कार्यक्रमों को आयोजित करना सुनिश्चित करें। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, एसएमपीओ विनीता कुमारी समेत सीडीपीओ एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे।