गिरिडीह में ईवीएम व वीवीपैट के लिए बुधवार से चलेगा जागरूकता अभियान

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

गिरिडीह में ईवीएम व वीवीपैट के लिए बुधवार से चलेगा जागरूकता अभियान 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार 10 जनवरी से आगामी 29 फरवरी तक जिले में ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कैप सर्वे कराया गया था। जिसमें यह तथ्य सामने आया था कि आम लोगों में ईवीएम और वीवीपैट को लेकर जो जागरूकता का स्तर होना चाहिए था वह नहीं है। इसलिए आयोग ने पूरे देश में ईवीएम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में पूरे जिले में भी ईवीएम जागरूकता अभियान आयोजित होगा। उन्होंने जिले के मतदाताओं के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों से भी अपील की है कि वह ईवीएम जागरूकता अभियान का व्यापक प्रचार – प्रसार करें। साथ ही अपनी सक्रिय सहभागिता भी दिखाएं। ईवीएम जागरूकता कार्यक्रम/अभियान के तहत जिला मुख्यालय तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय (खोरी महुआ, बगोदर सरिया, डुमरी और गिरिडीह) में ईवीएम – वीवीपैट जागरूकता केंद्र स्थापित किया जाएगा। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा बीएलओ को भी थ्री डी ईवीएम-वीवीपैट की तस्वीर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके माध्यम से बीएलओ मतदाताओं को ईवीएम के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के तहत लोगों को ईवीएम मशीन, मतदान प्रक्रिया, वीवीपैट आदि के बारे में विस्तार से व्यवहारात्मक जानकारी दी जाएगी।

 

 

इसके अलावा Mobile Demonstration Van के विभिन्न मतदान केन्द्रों में भ्रमण के दौरान बी एलओ की उपस्थिति संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी। संबंधित सेक्टर पदाधिकारी / सेक्टर पुलिस पदाधिकारी द्वारा अपने सेक्टर में जागरूकता अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। साथ ही प्रखण्ड स्तरीय नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए मतदान केन्द्र भवनों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। Mobile Demonstration Van के साथ सेक्टर पदाधिकारी को भ्रमण के दौरान अपने संबंधित सेक्टर के लिए दंडाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। सेक्टर पदाधिकारी का कर्तव्य है कि अपने निर्धारित तिथि को EVM/VVPATs को SOP का अनुपालन करते हुए प्रखण्ड स्तरीय / अनुमंडल स्तरीय EVM/VVPATS Designated warehouse से प्रखण्ड स्तरीय नोडल पदाधिकारी के साथ निकालेगें एवं निर्धारित वाहन एवं Mobile Demonstration Van के साथ निर्धारित रूट पर भ्रमण करेंगें। मतदाताओं के बीच EVM/VVPATS प्रदर्शन कराने के उपरान्त पुनः Designated वेयर हाउस में EVM/VVPAT में जमा कर देगें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *