अनवांछित कॉल, संदेश और लिंक से बचें : साइबर डीएसपी
अनवांछित कॉल, संदेश और लिंक से बचें : साइबर डीएसपी
साइबर अपराध से बचाव के लिए ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल में जागरूकता अभियान
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर शहर के ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल में साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में साइबर डीएसपी आबिद खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में साइबर इंस्पेक्टर पुनीत कुमार गौतम, नगर थाना के सब इंस्पेक्टर ऐनुल हक खान और पत्रकार शाहिद रजा ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों ने नाटक के माध्यम से साइबर ठगी से बचने के उपायों को प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चों ने साइबर अपराध के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।
मुख्य अतिथि साइबर डीएसपी आबिद खान ने कहा कि ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने साइबर अपराध से संबंधित जागरूकता फैलाने में उत्कृष्ट कार्य किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन अन्य स्कूलों में भी होना चाहिए, ताकि साइबर अपराध के खिलाफ लोग पूरी तरह से जागरूक हो सकें।
साइबर अपराध से बचने के लिए उन्होंने लोगों से अनवांछित कॉल, संदेश और लिंक से बचने की अपील की। यदि किसी भी संदिग्ध फोन कॉल में बैंक अधिकारी, पुलिस या अन्य कोई भी व्यक्ति पैसे की मांग करे, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए।
कार्यक्रम में साइबर क्राइम विषय पर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें जूनियर ग्रुप में टोपाज हाउस ने प्रथम, एमराल्ड ने द्वितीय और सफायर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर ग्रुप में टोपाज हाउस ने प्रथम, गारनेट ने द्वितीय और एमराल्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडली में संदीप कौशिक, विनय राय और सोनिया कौशिक थे।
कार्यक्रम का संचालन अविनाश कौर ने किया और इस दौरान समसुद्दीन अहमद, इवेंट कॉर्डिनेटर मो. सहरयार, धीरज जायसवाल, सीता ओझा, वंदना सिन्हा, मो. सैफुद्दीन, संदीप सोला, कुशुम सिन्हा, तनुजा भारती, मेहर खान, नेमत मिर्जा, दिव्या आनंद, सुप्रियो चैधरी, ज्योति छाबड़ा सहित कई लोग उपस्थित थे।