ऑटो ने दिया दगा, पकड़ा गया ऑटो चुराकर भाग रहा अपराधी

0
IMG-20230802-WA0000

ऑटो ने दिया दगा, पकड़ा गया ऑटो चुराकर भाग रहा अपराधी

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : गिरिडीह की ओर से ऑटो चोरी कर भाग रहे एक अपराधी को बुधवार अहले सुबह कोलहर मोड़ में ग्रामीणों ने पकड़ कर टुंडी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा। दरअसल हुआ यूं कि गिरिडीह की ओर से ऑटो चोरी करके चोर गोविंदपुर की ओर जा रहा था। तभी कोल्हर मोड़ स्थित संतोष होटल के समीप ऑटो का डीजल खत्म हो गया। जिसके बाद ऑटो चोरी करने वाला युवक संतोष होटल के समीप खड़ी एक बाइक को लेकर भागने की फिराक में हैंडल का लॉक तोड़ रहा था। तभी ग्रामीणों ने शक के आधार पर उसे पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी। पता चला कि वह ऑटो चोरी करके भाग रहा था। जिसके बाद दूरभाष से टुंडी पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी। तत्पश्चात थाना प्रभारी अनिल कुजुर के निर्देश पर अवर निरीक्षक रोहित रजक एवं शिवकुमार राम दल बल के साथ कोल्हर मोड़ संतोष होटल के समीप पहुंचे और ऑटो जब्त कर लिया। पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अनिल कुजूर ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ जारी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *