जमीन विवाद में चाची ने भतीजे को मारी चाकू

0
Screenshot_20240620_230912_WhatsApp

जमीन विवाद में चाची ने भतीजे को मारी चाकू

दोनों ओर से राजधनवार थाना में शिकायत

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : जब रिश्तों में बेईमानी आ जाए तो अपने ही लोग हैवान बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला धनवार बाजार से उभर कर सामने आया है। जहां जमीन विवाद के पुरानी रंजिश में चाची ने अपने ही भतीजे पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया।

घटना में युवक का एक हाथ जख्मी हो गया है। घायल चंदन कुमार ने धनवार थाना में आवेदन देकर इन्साफ की गुहार लगाई है। वहीं दूसरे पक्ष से चंदन की चाची सावित्री देवी ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए थाना में आवेदन दिया है। चंदन ने कहा कि गांधी चौक स्थित अम्बेश्वरी बाबा के पास वह अपनी पुस्तैनी जमीन पर मकान बना रहा है। जिसका विरोध उसकी चाची करती है। कहा कि शाम पांच बजे वह अम्बेश्वरी बाबा के पास खड़ा था। तभी उसकी चाची वहां आ गई ओर अचानक उसपर चाकू से प्रहार करने लगी। जिससे बीच बचाव करने में हाथ कट गया।

इधर उसकी चाची सावित्री देवी ने बताया कि चंदन के द्वारा लगाया गया आरोप गलत है। उसने स्वयं हाथ में वार कर मुझे फंसाने की साजिश रची है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *