सूफी नात व मनकबत में झूमे श्रोता

0
IMG-20221111-WA0009

डीजे न्यूज,लोयाबाद, धनबाद : कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा का चल रहा सालाना उर्स मुबारक के मौके गुरुवार की रात में सूफी नातिया व मनकबत प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कलाकार सूफी नसीम और करमजीत कुमार ने एक से बढ़कर एक नात व मनकबत पेश किए। देर तक चला इस प्रोग्राम ने अलग अंदाज में कलाम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। हसीं बहुत है मगर वो तो सबसे अलग है, हमारे पीर का दुनिया में है बोलबाला। जमाना भर के हसीनों का ताजवाला है, कसम खुदा की हमारा सनम निराला है। बात कर मदीने का जिक्र कर मदीने का, एक यही सहारा है इस जमाने में जीने का। सारी दुनिया से मझको जरूरत नहीं, मेरे ख्वाजा मुझे तेरा दर चाहिए। वक्त जब भी मुझे मिले घड़ी दो घड़ी, तेरे दर पे झुका मेरा सर चाहिए। इसके अलावा एक से बढ़कर एक कलाम सुनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष मो इम्तियाज अहमद महामंत्री मो. असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, शाहरुख खान, गुलाम जिलानी, नईम मिस्त्री, मो. जमालउद्दीन, मो. मोइनुद्दीन, निसार मंसूरी, अनवर मुखिया, मकसूद अंसारी, जावेद अफसर, सज्जाद राशीद, मुर्तजा अंसारी, गोला खान, मो. आजाद, एहतेशाम अंसारी, सिकंदर ए आजम आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *