पूर्वी टुंडी के तीन दुकानदारों से साइबर ठगी का प्रयास

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

पूर्वी टुंडी के तीन दुकानदारों से साइबर ठगी का प्रयास 

दिल्ली के साइबर कैफे से फोन कर दिया था बड़ा प्रलोभन, थानेदार ने सतर्क रहने की सभी से की अपील

पूर्वी टुंडी के तीन दुकानदारों से साइबर ठगी का प्रयास

दिल्ली के साइबर कैफे से फोन कर दिया था बड़ा प्रलोभन, थानेदार ने सतर्क रहने की सभी से की अपील

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : शंकरडीह मोड़ स्थित तीन दुकानदारों से पिछले दो दिनों से एक ही नंबर से साइबर ठगी करने का प्रयास किया गया। दुकानदारों की सजगता से ठगी का प्रयास असफल रहा। तीनों दुकानदारों ने बताया कि उनके दुकानों की सामग्री से संबंधित खरीदने का प्रलोभन फोन पर दिया गया। बड़ा आडर देने की बात कही गई। उक्त ओडर की राशि एक सीएसपी केंद्र के माध्यम से हस्तांतरित करने की बात कही गई। फोन से सामग्री क्रय करने की बात कहने वाले व्यक्ति अपना नाम नहीं बताया जबकि पता सिर्फ पूर्वी टुण्डी बता रहा था। इसके बाद दुकानदारों को शंका हुई। दुकानदारों ने घटना की सूचना पूर्वी टुंडी पुलिस को दी। तीनों दुकानदारों ने बताया कि उन्हें फोन 9311894317 नंबर से किया गया था जबकि सीएसपी संचालक ने बताया कि उसे 9811841012 नंबर पर राशि हस्तांतरित करने की बात कही गई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उक्त नंबर की जांच करने के बाद पता चला कि नंबर का लोकेशन दिल्ली के किसी साइबर कैफे का है। उन्होंने साइबर ठगी की आशंका जताते हुए दुकानदारों सहित अन्य लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है।

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : शंकरडीह मोड़ स्थित तीन दुकानदारों से पिछले दो दिनों से एक ही नंबर से साइबर ठगी करने का प्रयास किया गया। दुकानदारों की सजगता से ठगी का प्रयास असफल रहा। तीनों दुकानदारों ने बताया कि उनके दुकानों की सामग्री से संबंधित खरीदने का प्रलोभन फोन पर दिया गया। बड़ा आडर देने की बात कही गई। उक्त ओडर की राशि एक सीएसपी केंद्र के माध्यम से हस्तांतरित करने की बात कही गई। फोन से सामग्री क्रय करने की बात कहने वाले व्यक्ति अपना नाम नहीं बताया जबकि पता सिर्फ पूर्वी टुण्डी बता रहा था। इसके बाद दुकानदारों को शंका हुई। दुकानदारों ने घटना की सूचना पूर्वी टुंडी पुलिस को दी। तीनों दुकानदारों ने बताया कि उन्हें फोन 9311894317 नंबर से किया गया था जबकि सीएसपी संचालक ने बताया कि उसे 9811841012 नंबर पर राशि हस्तांतरित करने की बात कही गई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उक्त नंबर की जांच करने के बाद पता चला कि नंबर का लोकेशन दिल्ली के किसी साइबर कैफे का है। उन्होंने साइबर ठगी की आशंका जताते हुए दुकानदारों सहित अन्य लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *