नज्म, नात, तकरीर से किया कुरीतियों पर प्रहार
नज्म, नात, तकरीर से किया कुरीतियों पर प्रहार
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत बराकर नदी से सटे दुर्गारायडीह गांव में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मजहबी तालीम एवं कुरान की पढ़ाई करने वाले बच्चों का वार्षिक अंकेक्षण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गांव में रहने वाले लगभग एक सौ परिवारों ने आपसी सहयोग राशि देकर किया। पर्यवेक्षक के रूप में टुंडी के इमाम मौलाना सलीम, मौलाना जाकिर, मौलाना खुर्शीद, मौलान गफूर , हाफिज सनाउल्लाह फैजी, हाफिज निजामुद्दीन सहित एक दर्जन मौलाना थे। हाफिज अबरार की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में बच्चे एवं बच्चियों ने नज्म, नात एवं तकरीर के द्वारा समाज में फैले कुरीतियों पर प्रकाश डाला। दहेज़ प्रथा, बाल विवाह, माता- बाप की इज्जत न करना , लड़कियों को ऊंची तालीम न देना के अलावे अपने जीवन को किस तरह व्यतीत करना है, के बारे में बताया। उपस्थित लोगो ने तालियों एवं नकदी देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। देर शाम तक पर्यवेक्षकों द्वारा तिलावत , नात एवं तकरीर में बेहतर करने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया गय। मौके पर शहज़ाद अंसारी, शमशेर अंसारी, वाजिद अंसारी, मक़रुद्दीन अंसारी सहित अगल बगल गांव के मेहमान एवं उस गांव के समस्त ग्रामीण कांफ्रेंस में शामिल थे।