शराब के नशे में गश्ती दल पर किया हमला
डीजेन्यूज लोयाबाद (धनबाद) : लोयाबाद बीस नंबर के समीप रविवार की रात में शराब पीने से मना करने पर नशे में धूत युवकों ने पुलिस की रात्रि गश्ती दल पर हमला बोल दिया। इस दौरान एक पुलिस वाले की वर्दी फट गई। हालांकि पुलिस वर्दी फटने की बात से इंकार कर रही है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए सात युवकों को नेताओं की पैरवी के बाद छोड़ दिया गया।
जानकरी के मुताबिक रात करीब एक बजे बीस नंबर क्लब के पास डीजे बजाया जा रहा था और वहीं पर दस बारह युवक बैठ कर शराब पी रहे थे । मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे बजाने और शराब पीने पर इतराज जताया। युवकों ने कहा कि मुझे यहां पर पीने दें। गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे अमित मार्की ने शराब की बोतलों को तोड़ डाला। इस बात से नाराज युवकों ने पुलिस पुलिस पर हमला बोल दिया।गश्ती वाहन की चाबी निकाल लिया। कहा कि शराब की बोतल का पैसा देना होगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई।युवकों को भारी पडता देख गश्ती पुलिस ने थाना प्रभारी को खबर दी। थाना प्रभारी विकास कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो युवक भाग खडा हुआ। पुलिस ने दौडा कर दो को दबोच लिया। पुलिसिया दबाव पांच युवक सुबह में थाना आया। थाना प्रभारी ने इससे पहले ही डीजे बजाने को मना किया था। थाना प्रभारी से पुछे जाने पर बताया कि वर्दी फाडने की बात गलत है। एक दर्जन युवक शराब पी रहे थे। मना करने और शराब की बोतल तोड़ने को लेकर नोकझोंक हुई है। माफी मांगने के बाद उक्त युवकों को छोड़ दिया गया।