तोपचांची से चुराया गया एटीएम बगोदर से बरामद
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बगोदर पुलिस ने धनबाद जिले के तोपचांची से चुराए गए एटीएम को बगोदर से बरामद कर लिया है।
विदित हो कि तोपचांची थाना के निकट स्थित बाजार में लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन को शनिवार की देर रात अपराधी उखाड़ कर फरार हो गए थे। एटीएम से पैसे निकालकर कर चोरों ने मशीन को बगोदर थाना क्षेत्र के पेठाडीह गांव के सुनसान जगह पर फेंक दिया था जिसे ग्रामीणों की सूचना पर बगोदर पुलिस ने बरामद कर लिया है । इधर तोपचांची के
जिस केंद्र में एटीएम मशीन लगा था, उस घर के मालिक ने बताया कि रात करीब तीन बजे तेज आवाज आ रही थी। मुझे लगा को कोई दुर्घटना हुई है जिसके बाद मैं घर से बाहर निकला तो देखा कि एटीएम मशीन चोरी हो चुकी है। मैंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपराधियों के धर पकड़ के लिए इलाके में छापेमारी शुरू कर दी लेकिन पुलिस को कोई सफलता नही मिली। इसी बीच गिरिडीह जिला के बगोदर पुलिस ने सुनसान जगह पर टूटी फूटी अवस्था मे उक्त एटीएम मसीन को बरामद किया है। बताया जाता है कि
तोपचांची के एटीएम केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे पर केमिकल लगाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
एटीएम केंद्र के बाहर चार चक्का वाहन के दाग है जिससे यह आसंका व्यक्त की जा रही है कि चोरों का दल चार चक्का वाहन लेकर आया था और रस्सी के सहारे एटीम को वाहन से खींचकर कबाड़ कर अपने साथ ले गए ।