मानदेय वृद्धि को लेकर धरना पर बैठेंगे सहायक अध्यापक

0
IMG-20231214-WA0011

मानदेय वृद्धि को लेकर धरना पर बैठेंगे सहायक अध्यापक

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : तीन माह से चार प्रतिशत वार्षिक मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापक आंदोलनरत हैं। इस मांग से जिला शिक्षा अधीक्षक, उपायुक्त, नगर आयुक्त,  परियोजना निदेशक तथा शिक्षा सचिव को भी अवगत कराया गया है। उक्त बातें सहायक अध्यापक संघ के अध्यक्ष चंदन मोदक ने कहीं। नया प्राथमिक विद्यालय खास सलेक्टेड गोविंदपुर में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में चंदन ने कहा कि अभी तक किसी तरह का कोई पहल नहीं किया गया है। मजबूरन 16 दिसंबर को कतरास नगर निगम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया है। धरना में शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापक, अध्यापिकाएं उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि समन्वय समिति के आह्वान पर 19 दिसंबर को विधानसभा घेराव करने  यहां से सभी अध्यापक रांची जाएंगे।  बलिराम महतो, वीरेंद्र कुमार शर्मा, मोतीलाल महतो, परितोष महतो, बच्चु प्रसाद सिंह, वीरेंद्र पासवान, रूबीना बानो, मधुमिता मालाकार, उपेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, राम प्रसाद, रमेश साव, सर्वजीत पासवान, दिलीप कुमार मांझी, देवी लाल महतो, बृजनाथ बढ़ई, मोहम्मद मुमताज, रवींद्र सिंह थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *