वेतनमान को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ेगा सहायक अध्यापक संघ

0
IMG-20221015-WA0021

डीजे न्यूज, धनबाद : राजकीय बेसिक स्कूल गोविंदपुर के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय बैठक सहायक अध्यापकों की हुई। बैठक की अध्यक्षता हलधर कुंभकार एवं संचालन गणेश चंद्र महतो ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सामुदायिक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश संगठन महामंत्री सुशील कुमार पांडेय एवं महिला मोर्चा की वरीय सदस्य मिनी कुमारी उपस्थित थीं। विशिष्ट अतिथि दिवंगत सहायक अध्यापक मनोज दास की पत्नी सुधा देवी थीं। सभी सहायक अध्यापकों ने एक मांग वेतनमान पर अपनी सहमति जताते हुए प्रदेश के नेताओं को अवगत कराया। साथ ही कल्याण कोष और अनुकंपा पर बिंदुवार चर्चा करते हुए सामूहिक निर्णय लेकर धरातल पर उतारने के लिए मांग पत्र सुशील कुमार पांडेय को सौंपा। उपस्थित तमाम सहायक अध्यापकों ने जोरदार ढंग से एक मांग वेतनमान को रखा। साथ में यह संकल्प भी लिया कि एक मांग वेतनमान को लेकर आगे बढ़ रहे सामुदायिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद बिहारी महतो, रविकांत तिवारी , विकास कुमार, भागवत तिवारी, रितेश राय , सुभाष मिर्धा को गोविंदपुर प्रखंड के तमाम शिक्षक साथ देंगे। उनका किसी भी संगठन से कोई मतलब नहीं है। मतलब उसी से है जो एक मांग वेतनमान को लेकर आगे बढ़ेगा और राज्य के 62000 सहायक अध्यापकों को योग्यता अनुसार वेतनमान उपलब्ध कराने को लेकर आगे बढ़ेगा। हलधर कुंभकार ने धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक समाप्ति की घोषणा की।
बैठक में, जहांआरा खातून, अमिता देवी, मोहम्मद ताहिर हुसैन, अकबर अंसारी, निमाई चंद्र दास, धनेश्वर महतो, उमेश्वर मरांडी, अंबिका चंद्र साधु, इम्तियाज अंसारी, मोहम्मद ताहिर हुसैन अंसारी, रूपलाल बास्की, मोहम्मद निसार, प्रदीप कुमार महतो, मोहम्मद तबरेज आलम, बबलू रजवार, इलियास अंसारी, श्रीकांत दत्ता, सुरेश कुमार रविदास, बलिराम महतो, परेश कुंभकार, जैनुल अंसारी, भवनाथ टूडू समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *