सहायक अध्यापकों ने वादाखिलाफी का आरोप लगा निकाला मशाल जुलूस
सहायक अध्यापकों ने वादाखिलाफी का आरोप लगा निकाला मशाल जुलूस
वेतनमान और स्थायीकरण का वादा भूल गए हेमंत सोरेन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झामुमो सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हूल दिवस के मौके पर रविवार को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने राज्य सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस के पूर्व सहायक अध्यापकों ने प्रखंड परिसर में संघ की बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के राजेश कुमार यादव ने कहा कि राज्य की झामुमो सरकार अपनी चुनावी वायदों को भूल रही है और सहायक अध्यापको को छलने का कार्य कर रही है। कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव में हेमन्त सोरेन ने कहा था कि माटी की सरकार बनते ही तीन माह के अंदर वेतनमान लागू करते हुए स्थायीकरण कर दी जायेगी लेकिन आज चार वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी सरकार सहायक अध्यापकों के साथ किये वायदों को भूल गयी है। सिर्फ चुनावी वादा बना कर रख दी है। कहा प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर आंदोलन की शुरुआत हुल दिवस से की जा रही है। संघ के चंदन ने कहा कि राज्य सरकार अविलंब सहायक शिक्षकों से किये गए वायदों को पूरा करे अन्यथा सहायक शिक्षक मुख्यमंत्री आवास घेरने का भी काम करेंगे। मौके पर विकास पाण्डेय, लक्ष्मण यादव, चन्दन राय, आशुतोष पांडेय, हारून राशिद समेत कई सहायक शिक्षक उपस्थित थे।