शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों ने चार प्रतिशत वार्षिक मानदेय वृद्धि की मांग से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है। झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक संघ के बैनर तले अध्यापकों ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र सीएम को भेजा है। पत्र में कहा है कि नगर निगम के अधीन संचालित स्कूलों के सहायक अध्यापकों को मानदेय वृद्धि की राशि नहीं मिल रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के अध्यापकों को यह सुविधा बीते एक साल से दी जा रही है। सहायक अध्यापकों ने यथाशीघ्र राशि भुगतान कराने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है। पत्र में लखीकांत मोदक, वीरेंद्र कुमार शर्मा, मोतीलाल महतो, चेतलाल महतो, प्रतोष महतो आदि के हस्ताक्षर हैं।