विधानसभा की आश्वासन समिति ने की पेयजलापूर्ति, भू अर्जन विभाग की समीक्षा

0

विधानसभा की आश्वासन समिति ने की पेयजलापूर्ति, भू अर्जन विभाग की समीक्षा 

डीजे न्यूज, धनबाद : विधानसभा की आश्वासन समिति ने सर्किट हाउस के  सभागार में पेयजलापूर्ति, भू अर्जन सहित अन्य विभागों की समीक्षा की। अध्यक्षता समिति के सभापति सह चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने की। बैठक में समिति के सदस्य सह देवघर के विधायक नारायण देव की उपस्थित थे। सभापति ने कहा कि विधानसभा में उठाये गये वैसे मामले जिसमें सरकार के द्वारा उसके निष्पादन का आश्वासन दिया गया है, की आज समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि धनबाद में जलापूर्ति, बीसीसीएल व ईसीएल द्वारा किया गया भू अर्जन, नियोजन, शिक्षा, मुआवजा नहीं मिलना, कल्याण, आरईओ सहित 37 मामले लंबित है। इसकी रिपोर्ट देने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 20 मामलों को ड्रोप किया जा सकता है। समिति ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की 2 वर्ष की जन उपयोगी योजना की रिपोर्ट भी मांगी है। जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन, पीएचईडी एक एवं दो के कार्यपालक अभियंता सहित विद्युत, आपूर्ति, सहकारिता व अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *