विधानसभावार ईवीएम वीवीपैट का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन
विधानसभावार ईवीएम वीवीपैट का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन
डीजे न्यूज, धनबाद: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला समाहरणालय के सभागार में बुधवार को सभी निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभावार ईवीएम वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। अध्यक्षता डीसी माधवी मिश्रा ने की। रेंडमाइजेशन से पहले उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। उपायुक्त के द्वारा ईवीएम वीवीपीएटी, बीयू, सीयू के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इसके तत्पश्चात विधानसभावार प्रथम रेंडमाइजेशन संबंधित प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। रेंडमाइजेशन में जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र, सिन्दरी, निरसा, धनबाद. झरिया, टुण्डी एवं बाघमारा के मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार आरक्षित सहित एफएलसी बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया। मौके पर सभी सभी विधानसभा के आरओ, डीआईओ, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326
टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326-1950