दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंची असम एस आर एल एम की टीम
दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंची असम एस आर एल एम की टीम
डीजे न्यूज, धनबाद : ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित जेएसएलपीएस की कार्यशैली अब बाहर के राज्यों को भी आकर्षित कर रही है। इससे रूबरू होने असम एसआरएलएम की 20 सदस्यीय टीम 31 जनवरी व पहली फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंची। टीम ने तोपचांची प्रखंड के खरियो तथा ब्राह्मणडीहा आजीविका महिला संकुल संगठन का दौरा किया। टीम का उद्देश्य वित्तीय समावेषण में हो रहे वित्तीय साक्षरता, सामाजिक सुरक्षा, बीमा दावा समझौता तथा बैंकिंग कोरेसपोंडेट बिंदु को समझना था। टीम के सदस्यों का कहना है कि जिले में वित्तीय समावेषण का सकारात्मक प्रभाव एवं संस्था से जुड़े सदस्यों की आर्थिक स्थिति में सुधार सराहनीय है। संकुल संगठन के सदस्यों ने टीम को क्रेडिट लिंकेज तथा सीआईएफ, बीमा लाभ के बारे में बताया। सदस्य वित्तीय समावेषण के माध्यम से आर्थिक लाभ लेकर उन्नत खेती, उत्पादन, पशुपालन, पॉल्ट्री, लघु उद्योग, ब्यूटीशियन आदि आजीविका गतिविधियों से जुड़े हैं एवं प्रति माह अच्छी कमाई कर रहे हैं। संकुल संगठन के अंतर्गत संचालित ठब् च्वपदज (बैंकिंग कोरेसपांेडेंट बिंदु) संरचना ने असम की टीम को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। बैंकिंग कोरेसपांेडेंट बिंदुओं के माध्यम से समुदाय आधारित संगठनों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करवाई जाती हैं। टीम ने बाघमारा प्रखंड अंतर्गत हरिणा आजीविका महिला संकुल संगठन के द्वारा संचालित बैंकिंग कोरेसपांेडेंट बिंदु (बैंक ऑफ इंडिया- डुमरा मोड़) का भ्रमण किया। संचालक ने टीम को बताया कि इस केंद्र से वह प्रति माह 25 हजार से 30 हजार तक का कमीशन पाती है।
टीम को जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश रंजन, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण राजीव कुमार पांडेय तथा वित्तीय समावेषण मोबाशीर कमाल ने सहयोग किया। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक कुणाल कुमार दास के साथ राजकुमार कपरदार उपस्थित थे।