आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 112 जिलों के 24 करोड़ लोगों की बदल दी जिंदगी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 112 जिलों के 24 करोड़ लोगों की बदल दी जिंदगी
प्रधानमंत्री ने किया शुभारंभ
डीजे न्यूज , गिरिडीह : नीति आयोग से संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत “संकल्प सप्ताह” योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली के भारत मंडपम से आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत ‘संकल्प सप्ताह’ एवं “आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम पोर्टल” का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर पर गवरनेंस में सुधार करना है। इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देश भर के विभिन्न जिलों ने देखा। समाहरणालय सभागार से भी उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा समेत जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी वरीय पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है। जिन-जिन ब्लॉक या जिलों में समाज को जोड़ने की ताकत है, वहां परिणाम जल्दी मिलते हैं। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ब्लॉक पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। जब हर ग्राम पंचायत काम तेजी से करेगी तो ही हर ब्लॉक का विकास तेजी से होगा। जो लोग इस मिशन से जुड़े हैं, मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं। आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 112 जिलों में 24 करोड़ से ज्यादा लोगों की जिंदगी बदली है। आकांक्षी जिला योजना की तरह आकांक्षी ब्लॉक योजना भी सफल होगी। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के लिए हमने बहुत ही सरल रणनीति से काम किया, क्योंकि सर्वांगीण विकास, सर्व-स्पर्शी विकास, सर्व-हितकारी विकास ये अगर हम नहीं करते हैं तो बदलाव संभव नहीं होता है।