प्रवासी मजदूर का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम
डीजेन्यूज हजारीबाग : बिष्णुगढ थाना अंतर्गत वर्षीय 43 वर्षीय भागीरथ महतो का शव मंगलवार को एंबुलेंस से घर पहुचते ही परिजनो में कोहराम मच गया।मृतक गंगिया देवी शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो पड़ी।पत्नी के आंसू थमने का नाम नही ले रही थी।वहीं मृतक की आखिरी दर्शन के लिए पूरे गाँव के महिला,पुरूष,बच्चे,बढे व नौजवान उमड़ पड़े।बता चले कि परिवार की जीविका चलाने के लिए किए पलायन के दौरान बलि की भेंट चढ गए।उनकी मौत राजस्थान में काम के दौरान टावर से गिरने से मौत हो गयी।वह राजस्थान में केईसी इन्टरनेशनल लिमिटेड में टावर का काम कर रहे थे।प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की मौत हो जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। झारखंड के नौजवानों को रोजी-रोटी कमाने के लिए देश-विदेश जाना पड़ता है, जहाँ पर उन्हें तरह-तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि इन मजदूरों की हितों की सुरक्षा का उपाय करें।