ससुराल पहुंचते ही रुकशाना खातुन पर हमला, गहने की छिनतई 

0
IMG-20240924-WA0169

ससुराल पहुंचते ही रुकशाना खातुन पर हमला, गहने की छिनतई 

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह: थाना क्षेत्र के नावागढ़ चट्टी स्थित पांडेयडीह की निवासी रुकशाना खातुन ने थाना में आवेदन देकर अपने गोतनी, भैसूर, देवर और देवरानी पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। रुकशाना ने बताया कि जब वह सोमवार को मायके से ससुराल पहुंची, तो उसके घर पर ताला लगा था। पूछने पर गोतनी, भैसूर, देवर और देवरानी ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसके पहने हुए जेवरात भी छीन लिए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *