सीएम की कुर्सी संभालते ही हेमंत ने लिया फैसला, आठ को हासिल करेंगे विश्वासमत

0
IMG-20240704-WA0087

सीएम की कुर्सी संभालते ही हेमंत ने लिया फैसला, आठ को हासिल करेंगे विश्वासमत 

डीजे न्यूज, रांची :  मुख्यमंत्री की कुर्सी फिर से संभालते ही हेमन्त सोरेन ने गुरुवार की शाम मंत्रिपरिषद की बैठक की। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंत्रिपरिषद की बैठक में मद संख्या-01 में “अन्यान्य” के रूप में लिए गए निर्णय

पंचम झारखण्ड विधान सभा के षोडश (विशेष) सत्र 8 जुलाई को निम्न औपबंधिक कार्यक्रमानुसार आहूत करने की स्वीकृति दी गई। 8 जुलाई (सोमवार) को झारखण्ड विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 139 के अधीन मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रिपरिषद में विश्वास के प्रस्ताव का उपस्थापन, वाद-विवाद एवं मतदान।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *