दोनों शवोंं के पहुंचते ही पंडितों के गांव ठेठाटांड़ में मचा कोहराम

0
IMG-20221025-WA0001

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : दीपावली की शाम सड़क हादसे में मृत 45 वर्षीय कैलाश पांडेय एवं 14 वर्षीय मुन्ना पांडेय का शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की देर शाम उनके टुंडी के ठेठाटांड़ स्थित गांव में लाया गया। दोनों शवों के पहुंचते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया। सैकड़ों लोग दोनों शवों को देखने और श्रद्धांजलि देने ठेठाटांड़ पहुंचे। परिजनों की चित्कार से पूरा इलाका शोकमय हो गया। जो भी वहां पहुंचा था, वह अपनी आंसुओं पर काबू नहीं पा रहा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
दीपावली की शाम दो लोगों की सड़क हादसे में मौत से पंडितों के इस गांव की दीपावली मातम में बदल गई। गांव के लोग रातभर रोते-बिलखते रहे। गंभीर रूप से जख्मी गांव के 17 लोगों के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते रहे। मंगलवार की सुबह से दोनों शवों के आने का इंतजार गांव के लोग कर रहे थे। हादसे के बाद दोनों शव एसएनएमएमसीएच में पड़ा था। ग्रामीण भाजपा के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा हादसे की खबर सुनकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे थे। उन्होंने श्रद्धांजलि देने के बाद सरकार से मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की। परिजन
पोस्टमार्टम कराकर दोनों शवों को एसएनएमएमसीएच से लेकर शाम करीब चार बजे अपने गांव के लिए नकल गए थे।
इधर इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी मोहन पांडेय को जालान अस्पताल से रविवार की देर रात उन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इसी गांव के निवासी एवं भाजपा नेता गोपाल पांडेय ने बताया कि इस हादसे से पूरे गांव के लोग
मर्माहत हैं। मृतक कैलाश पांडेय का परिवार काफी गरीब है जबकि दूसरा मृतक मुन्ना पांडेय
मात्र 14 साल का था।
आपको बता दें कि टुंडी के ठेठाटांड़ गांव से 19 पंडितों को लेकर जा रहा मालवाहक ऑटो बरवाअड्डा के जयनगर में पलट गया। इससे दो पंडितों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 17 अन्य पंडित जख्मी हो गए थे। मृतकों में 45 वर्षीय कैलाश महतो एवं 14 वर्षीय मुन्ना पांडेय शामिल है। मृतक एवं घायल सभी
ठेठाटांड़ के हैं। घायलों में मोहन पांडेय, नीतेश पांडेय, अनूप पांडेय, रूपेश पांडेय, छोटेलाल पांडेय आदि शामिल हैं।
ठेठाटांड- टुंडी से 19 पंडितों का दल एक आटो में सवार होकर झरिया लक्ष्मी पूजा कराने जा रहे थे। इस दौरान आटो असंतुलित होकर जयनगर गांव के समीप पलट गया।
सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *