आर्थिक स्थिति से कमजोर कलाकारों को मिलेगा मानदेय
आर्थिक स्थिति से कमजोर कलाकारों को मिलेगा मानदेय
डीजे न्यूज, धनबाद : 60 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे कलाकार जो वर्तमान में आर्थिक विपन्नता या अस्वस्थता के कारण अपनी कला का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और दयनीय जीवन यापन करने को मजबूर हैं, वैसे कलाकारों को माह में चार हजार रुपये दिया जाएगा।
जिला कला-संस्कृति नोडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार की ओर से प्रदान किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए कलाकार की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो चुका हो। आवेदक कलाकार जो इस हद तक अस्वस्थ हो कि अपने कला का प्रदर्शन एवं जीवन बसर कर पाने में सक्षम हो। इस संबंध में जिला सिविल सर्जन से आवश्यक चिकित्सा प्रमाण-पत्र निर्गत होना आवश्यक होगा। आवेदक कलाकार की मासिक आय प्रति माह आठ हजार से कम हो। आवेदक कलाकार झारखण्ड के लोक जनजातीय संगीत, नृत्य, शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय नृत्य एवं शास्त्रीय तथा उपशास्त्रीय संगीत, नाटक, विभिन्न शिल्प कलाओं में से किसी एक में पारंगत हो एवं जिला स्तर पर उस विद्या के कलाकार के रूप में उसकी स्थापित पहचान हो। इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र मान्य होगा। इसके अलावा ऐसे लोक कलाकार भी सुयोग्य माने जाएंगे जो आकाशवाणी/ दूरदर्शन/ भारत सरकार के संगीत एवं नाट्य प्रभाग से मान्यता प्राप्त हो तथा इन संस्थाओं के अंतर्गत कार्यक्रम देने का लगभग 10 वर्षों का अनुभव रखते हो। साथ ही ऐसे लोक कलाकार भी सुयोग्य माने जाएंगे जिन्हें राज्य सरकार के पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा जिला राज्य राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में लगभग गत 10 वर्षों से शामिल किया जाता रहा हो।
संबंधित दस्तावेज प्रमाण स्वरूप संलग्न करना अनिवार्य होगा। योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक जिला खेल कार्यालय, धनबाद में 06 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन दे सकेंगे एवं अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, धनबाद में संपर्क किया जा सकता है।