भुनेश्वर दर भुनेश्वर के नाटक से कलाकारों ने दर्शकों को झकझोरा

0
IMG-20240916-WA0066

भुनेश्वर दर भुनेश्वर के नाटक से कलाकारों ने दर्शकों को झकझोरा

कला संगम के कलाकारों ने नाटक के मंचन से समाज को दिया संदेश 

 नन्दकिशोर प्रसाद सारेगामा गीत-संगीत प्रतियोगिता के लिए 44 कलाकारों का चयन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : एक कलाकार और नाटककार का जीवन कितना कष्टमय होता है। समाज उसे किस नजर से देखता है, यह भुनेश्वर दर भुनेश्वर नाटक के मंचन में दिखाया गया है। रविवार शाम को कला संगम गिरिडीह के कलाकारों ने बार सभागार में इस नाटक का मंचन किया गया। लेखक भुनेश्वर के जीवन पर आधारित इस नाटक में कलाकारों ने वर्षों पूर्व लिखे गए शब्द को जीवंत बना दिया। करीब 50 मिनट के इस नाटक में दर्शकों से भरा हॉल एकाग्रता के साथ कलाकारों के दुनिया में खो गया था। निर्देशक सह कलाकार नीतीश आनंद ने भुनेश्वर की भूमिका को बखूबी निभाया। नाटक ने समाज को यह संदेश दिया कि लेखक सिर्फ नाटक को नहीं लिखते हैं ,वे सच्चाई के साथ उसे अनुभव कर जीवंत बनाते हैं। महान लेखक की मौत लखनऊ स्टेशन पर होने की कलाकारों ने नाटक में दिखाया। साथ ही यह बताने का प्रयास किया गया कि कलाकारों का स्टेज शो के बाद क्या हश्र होता है। शो के बाद तालियां जो उसे सुकून देती हैं, पर उसके भूखे पेट समाज मे मिलती असम्मान की भावना उसे कलाकार होने का भी दर्द देती हैं। कलाकारों में रवीश आंनद, राजा, दिब्या सहाय, नन्ही कलाकार संस्कृति आंनद और इंद्रजीत ने भूमिका निभाई।

 

नन्दकिशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत संगीत प्रतियोगिता के लिए 44 कलाकार का चयन 

स्व नन्दकिशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत संगीत प्रतियोगिता को लेकर सुबह 11 बजे कलाकारों का ऑडिशन लिया गया। 50 कलाकारों ने सीनियर और जूनियर वर्ग में गाने का ऑडिशन दिया।कई कलाकारों ने नए और पुराने गीत के साथ भजन गाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।अहर्ता पूरा नहीं करने और सुर ताल की कमी के कारण छह कलाकारों को अयोग्य घोषित किया गया। चयनित कलाकार 28 और 29 सितंबर को सारेगामा के मुख्य प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देंगे। यह प्रतियोगिता बरनवाल धर्मशाला में होगा। इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन अध्यक्ष प्रकाश सहाय, संरक्षक अजय कुमार सिन्हा, राजेंद्र बगेड़िया, समाजसेवी नीवन चौरसिया, उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा, सुजय कुमार व सचिव सतीश कुंदन ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *