जैन संस्था के कैम्प में कृत्रिम अंग व श्रवण यंत्र वितरित
डीजे न्यूज, दिल्ली :
अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा ललितपुर दिल्ली में एक विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया। रैन बसेरा मेआयोजित दिव्यांग कैम्प के मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवा योजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ, विशिष्ट अतिथि विधायक राम रतन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कैम्प का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि मनोहर लाल पंथ ने मुनि सुधा सागर जी को नमन करते हुए कहा कि तरुण मित्र परिषद गत 47 वर्षों से समाज के पीड़ित एवं उपेक्षित वर्ग की सेवा सहायता कर रही है जो सराहनीय है। दुखियों की सेवा करके उनके जीवन को सुखमय बनाने का प्रयास है। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक राम रतन कुशवाहा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को स्मरण करते हुए कहा कि तरुण मित्र परिषद द्वारा आयोजित इस कैम्प में दिव्यांगजनों व श्रवणहीन बुजुर्गों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर यह संस्था परोपकारी कार्य कर रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जेएस बक्शी ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया।
परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह 44वां विराट दिव्यांग कैम्प अवीर जैन व दिव्या जैन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शबनम जैन परिवार, नोएडा के सहयोग से लगाया गया जिसमें 160 दिव्यांगों व श्रवणहीन बुजुर्गों का पंजीकरण हुआ । चयनित 67 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग हाथ व पैर, पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, आॅर्थोशूज आदि प्रदान करने हेतु नाप लिया गया। 18 श्रवण बाधित बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने हेतु चयन किया गया। यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 16 अक्टूबर को यहीं प्रदान किए जांएगे। कैम्प संयोजक समकित जैन ने परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, रविन्द्र जैन, प्रमुख सहयोगी शशांक जैन, डॉ.नीतेश साहू, रवि राजा व जिला प्रशासन का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष राज कुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन समाजसेवी अमित प्रिय जैन ने किया। राशी जैन, प्रांजलि जैन, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक रावत ने कैम्प के सफलतापूर्वक संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग किया।