मधुबन में दिव्यांगजनों को को दिए जायेंगे कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण
डीजेन्यूज गिरिडीह : अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा लगने वाले दिव्यांग कैम्प की तैयारियां अंतिम चरण में है। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह 42वां विराट दिव्यांग कैम्प शुक्रवार 6 मई को श्री दिगम्बर जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, श्री सम्मेद शिखर जी, मधुबन में लगाया जाएगा । इस कैम्प में जिन दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ व पैर), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, आर्थोशूज (जूते), बैसाखियां व श्रवणहीन बुजुर्गो को श्रवणयंत्र प्रदान करने हेतु गत 24 अप्रैल को चयन कर नाप लिया गया था उन सभी को यह सहायक उपकरण 6 मई को यहीं प्रदान किया जाएगा । विदित है कि तरुण मित्र परिषद यहां गत दो दशक से इस तरह का कैम्प लगाकर जरूरतमंद दिव्यांगों की सहायता कर रही है ।