दिव्यांगों को दिए गए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण
डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : शुक्रवार को मधुबन स्थित श्री दिगंबर जैन हाॅस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर में अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषदए दिल्ली द्वारा 42वां विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया। मधुबन में आयोजित कैम्प में उपस्थित तलहटी तीर्थक्षेत्र कमेटी के दीपक भाई मेपानी ने कहा कि मानव सेवा के उद्देश्य से तरुण मित्र परिषद गत 47 वर्षों से निरन्तर समाज कल्याण कार्यों में संलग्न है व मधुबन में गत 25 वर्षों से इस तरह के कैम्प लगाकर जरूरतमंद मानवों की सेवा सहायता कर रही है । जैन समाज के मंत्री अतुल जैन ने कहा कि परिषद द्वारा यहां निरन्तर दिव्यांग कैम्पों के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांगों को सहायक उपकरण व श्रवणहीन बुजुर्गो को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे वे आत्म निर्भर बन सकें । परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि गुणायतन प्रणेता मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज की प्रेरणा से आयोजित इस कैम्प में दिव्यांगों को 3 कृत्रिम हाथ, 8 कृत्रिम पैर, 15 पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, 4 आर्थोशूज ;जूतेद्धए बैसाखियां व 24 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रव्णयंत्र, स्टिक आदि उपलब्ध कराए गए । परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिन दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ मिले हैं वे इन कृत्रिम हाथों से अपनी दैनिक दिनचर्या के अतिरिक्त अपने रोजगार का कार्य भी बखूबी कर सकते हैं । इसी प्रकार जिनको कृत्रिम पैर मिले हैं वे इन पैरों के सहारे आमजन की तरह चलफिर सकते हैं। यहां तक कि साइकिल, स्कूटर आदि भी चला सकते हैं । सभी लाभार्थी सहायक उपकरण निशुल्क पाकर अत्यंत प्रसन्न नजर आ रहे थे । परिषद के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि तरुण मित्र परिषद द्वारा हस्तिनापुर (उत्तर प्रदेश) में श्रद्धा सदन भवन में सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है ।