कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारी संघ ने पशुपालन पदाधिकारी को दिया ज्ञापन
डीजे न्यूज, धनबाद : जिला कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारी संघ ने सोमवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण सिंह को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया। संघ ने एनएआईपी 2019 का बकाया भुगतान करने, वर्तमान प्रोत्साहन राशि एवं मानदेय राशि तथा देय बीमा लाभ का ससमय भुगतान करने, जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा तथा टीकाकरण की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने, डेढ़ हजार रुपए मानदेय एवं मोबाइल रिचार्ज का खर्च देने की मांग की गई। संघ ने सभी सदस्यों को स्मार्ट परिचय पत्र देने, टीकाकरण की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने , पशुपालन विभाग में कार्यरत एआई कर्मचारियों की नियमावली तैयार कर वरीयता सूची निर्गत करने, पशुपालन विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के रिक्त पदों पर आई कर्मचारियों को योग्यता के आधार पर नियमित करने और नियमित नहीं होने पर 60 वर्ष तक की सेवा की गारंटी की मांग की है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष धीरेंद्रनाथ महतो, सचिव फूल कुमारी, कोषाध्यक्ष नागेंद्र सिन्हा, राहुल सिंह, राजू रजक, शंकर मंडल, संदीप ठाकुर आदि शामिल थे।