हथियारबंद अपराधियों ने सुरक्षा प्रहरियों को बंधक बना कर 50 हजार की संपत्ति लूट ली

0
IMG-20220818-WA0019

डीजे न्यूज
लोयाबाद, धनबाद : सशस्त्र अपराधियों ने मंगलवार की रात में सेंद्रा स्थित कनकनी कोलियरी के वर्कशाप पर धावा बोल दिया। रिवाल्वर की नोक पर दामोदर सिंह चौधरी और रामचंद्र महतो नामक सुरक्षा प्रहरी को बंधक बना कर करीब 50 हजार रुपये मूल्य का मोटर का स्टार्टर लूट ली। कोलियरी प्रबंधन प्राथमिक दर्ज कराने की प्रक्रिया में जुट गया है। सुरक्षा प्रहरियों ने बताया कि वे लोग वर्कशाप के बाहरी दरवाजा पर ताला लगा कर अंदर में थे। रात के करीब तीन बजे सात आठ की संख्या में अपराधी ताला तोड़ कर अंदर घुस आये और
उनलोगों को कब्जे में ले लिया। बड़े इत्मीनान से उक्त सामान को लूट कर ले गए। स्टोर का भी ताला तोड़ा था लेकिन वहां से कुछ नहीं ले गया। प्रबंधक गोपाल ने बताया कि अपराधियों द्वारा जिस मोटर के स्टार्टर को लूट कर ले गए हैं, उसका इस्तेमाल खदान से पानी निकालने के लिए किया जाता है। मोटर जल गया था। मरम्मत के बाद उसे गर्म किया जा रहा था।
__________________
सुरक्षा प्रहरी वर्कशाप में ड्यूटी करने के बजाय रात में कोलियरी कार्यालय के अंदर सोते रहते हैं ।कई बार उनलोगों को वहां पर सोने से मना किया गया है। सुरक्षा प्रहरी यदि जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाए तो कभी भी अपराधिक घटनाएं नहीं घटेगी।
विकास कुमार यादव
थानेदार

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *