टुंडी-बरवाअड्डा पथ पर बसहा जंगल में सशस्त्र अपराधियों ने बाइक सवारों से की लूट

0
images (1)

दक्षिणी टुंडी में लगातार हो रही सड़क लूट से दहशत में हैं राहगीर

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी-बरवाअड्डा मुख्य पथ पर बुधवार की सुबह सशस्त्र अपराधियों ने सड़क में रस्सी लगाकर तीन बाइक सवार लोगों और एक ट्रक को लूट लिया। पीड़ितों के अनुसार, लगभग 20 हजार रुपए नकद लूटे गए। घटना की जानकारी मिलने पर एक पीड़ित ने टुंडी थाना को फोन कर सूचना दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही अपराधी फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे, दिनेश मंडल (सोनाद टुंडी), धोकल यादव (आहिल्यापुर, गिरिडीह) और सुबल दास (ताराटांड़, गिरिडीह) निजी कार्य से बरवाअड्डा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बसहा जंगल के तीखे मोड़ के पास हथियारबंद अपराधियों ने पेड़ में रस्सी बांधकर मार्ग अवरुद्ध कर रखा था। इससे सबसे पहले धोकल यादव गिर पड़े और जैसे ही राजू रजक उनकी मदद के लिए पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे पांच-छह अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया।

इस बीच, दिनेश मंडल भी मौके पर पहुंचे, जहां अपराधियों ने उन्हें कनपटी पर पिस्तौल सटाकर 3200 रुपए लूट लिए। वहीं, धोकल यादव से 8000 रुपए और राजू रजक से 4200 रुपए लूटे गए। एक ट्रक को भी अपराधियों ने लूट लिया। हालांकि, इस दौरान तीन लोग भागने में सफल रहे।

हाल के दिनों में टुंडी के दक्षिणी क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही में कदैया जोरिया में भी सड़क लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, लेकिन टुंडी पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। लगातार इस इलाके में हो रही सड़क लूट की घटना से राहगीर दहशत में हैं।

इस घटना के संबंध में धनबाद के पुलिस उपाधीक्षक संदीप गुप्ता ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उनके संज्ञान में ऐसी कोई घटना नहीं आई है। वहीं, टुंडी प्रखंड की पूर्व प्रमुख भवानी देवी ने बढ़ते अपराध पर कड़ी नाराजगी जताई और पुलिस को कार्यशैली में बदलाव करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस अपनी जिम्मेदारी को समझे, तो ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो सकती। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि वे केवल उपरी कमाई पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *