अबुआ आवास योजना के 1071 आवेदन को दी गई स्वीकृति

0
IMG-20231123-WA0010

अबुआ आवास योजना के 1071 आवेदन को दी गई स्वीकृति

डीजे न्यूज, धनबाद : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पहले दिन अबुआ आवास योजना के 2658, बिरसा सिंचाई कूप के 85, आयुष्मान कार्ड के 157, सामुदायिक वन पट्टा के 246, मनरेगा के 630, सर्वजन पेंशन के 340, आधार कार्ड के 207, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 101 सहित सरकार की अन्य योजनाओं के 5023 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में अबुआ आवास योजना के 1071, बिरसा सिंचाई कूप के 75, आयुष्मान कार्ड के 80, सामुदायिक वन पट्टा के 206, मनरेगा के 446, सर्वजन पेंशन के 218, आधार कार्ड के 154, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 92 सहित कुल 2673 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया।

साथ-साथ स्वयं सहायता समूह के 1962 सदस्यों के बीच पहचान पत्र, 749 लाभुकों को धोती, साड़ी, लूंगी, 574 लाभुकों को कंबल का वितरण किया गया। 16 छात्र छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए 45 सौ का चेक दिया गया। शिविरों में आधार व राशन कार्ड में संशोधन के लिए 351 आवेदनों को निष्पादित किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *