संप्रेषण गृह, जिला बाल संरक्षण एवं बाल विकास योजना में कार्यरत कर्मियों की सेवा विस्तार को मंजूरी

0
IMG-20230717-WA0008

संप्रेषण गृह, जिला बाल संरक्षण एवं बाल विकास योजना में कार्यरत कर्मियों की सेवा विस्तार को मंजूरी 

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारीसंदीप सिंह की अध्यक्षता में धनबाद जिला में समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संप्रेषण गृह, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं समेकित बाल विकास योजना के विभिन्न पदों के अनुसार संविदा कर्मियों की सेवा अवधि विस्तार हेतु सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया।

 

उपायुक्त संदीप सिंह एवं समिति के अन्य पदाधिकारियों द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संप्रेषण गृह के 06 पदों पर कार्यरत संविदा कर्मियों की सेवा विस्तार पर सहमति जताई गई। साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई के 04 पदों एवं समेकित बाल विकास योजना के 54 पदों पर कार्यरत कर्मियों के सेवा विस्तार पर स्वकृति समिति के द्वारा दी गई।

 

ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में घायल हुए कर्मी को चिकित्सा भत्ता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुआवजा देने के प्रस्ताव को संबंधित विभाग को भेजने की सहमति समिति द्वारा दी गई।

 

बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, स्थापना उप समाहर्ता सुशांत मुखर्जी, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *