कतरासगढ़ स्टेशन पर ट्रेनों के पुन: परिचालन की स्वीकृति भाजपा की देन : विधायक ढुलू
कतरासगढ़ स्टेशन पर ट्रेनों के पुन: परिचालन की स्वीकृति भाजपा की देन : विधायक ढुलू
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : विधायक ढुलू महतो ने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर 26 जोड़ी ट्रेनों के पुन: परिचालन तथा कतरासगढ़ स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव के मुद्दे पर लगातार आवाज बुलंद की। इस मुद्दे को लेकर कतरास तथा खान सुरक्षा महानिदेशालय कार्यालय धनबाद में 13 दिनों तक आंदोलन किया।कतरास स्थित भाजपा कार्यालय में गुरुवार को पत्रकारों से मुखातिब विधायक ने कहा कि आमजनों के हित में विधानसभा में भी आवाज उठाई। तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु तथा वर्तमान मंत्री अश्विनी वैष्णव से क ई चरणों में वार्ता कर नागरिकों को हो रही समस्याओं को अवगत कराया था। इसी का नतीजा है कि धनबाद -चंद्रपुरा रेलखंड पर ट्रेनों का पुनः परिचालन को रेलवे ने मंजूरी दी है। इनमें रांची -भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, हटिया -पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, रांची -गोड्डा एक्सप्रेस, कोलकाता -अहमदाबाद एक्सप्रेस तथा कोलकाता -मंदार एक्सप्रेस शामिल है। विधायक ने कहा कि
कतरास स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 26.95 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत हुई है। रक्षा बंधन के अवसर ओर भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने विधायक को राखी बांधी। पांच जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति मिलने पर विधायक ने भाजपाइयों के साथ पदयात्रा करते हुए कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचे और दुकानदार व यात्रियों को मिठाईयां बांटी। महेश पासवान, अनिल उपाध्याय, सूरजदेव मिश्रा, कुंदन सिंह आदि शामिल थे।