वनपट्टा के लिए पूर्वी टुंडी में लिए जा रहे आवेदन
वनपट्टा के लिए पूर्वी टुंडी में लिए जा रहे आवेदन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : वनपट्टा का आवेदन देने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता गुरुवार को उकमा पंचायत के बाजडीह और चुरुरिया पंचायत के घुरनीबेडा़ गाँव पहुंचे और आधा दर्जन लोगों से वनपट्टा के लिए आवेदन कराया।बाजडीह गाँव के शांति हेम्ब्रम एवं मनीलाल हेम्ब्रम ने वनपट्टा के लिए आवेदन किया। वहीं घुरनीबेडा़ गाँव के कम्पास हेम्ब्रम ,सनातन हेम्ब्रम, मास्टर हेम्ब्रम एवं रुपाय हेम्ब्रम ने वनपट्टा के लिए आवेदन जमा किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि वनपट्टा के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच ग्राम वनाधिकार समिति करेगी एवं उसकी स्वीकृति देगी। स्वीकृति मिलने के बाद स्वीकृत आवेदन जिला वनाधिकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी। वहाँ से स्वीकृति मिलने के बाद उपायुक्त के आदेश पर वनपट्टा निर्गत किया जायेगा। अंचलाधिकारी ने बताया कि वनपट्टा की नियमों की जानकारी के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए गांवों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत गुरुवार से कर दी गई है। अंचलाधिकारी के साथ अंचल अमीन राजकुमार, राजस्व उपनिरीक्षक दिलीप सिंह मौजूद थे।