मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप एक्टिविटी में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील

0
IMG-20240225-WA0027

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप एक्टिविटी में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील

डीजे न्यूज,धनबाद : लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीसी वरुण रंजन ने रविवार को समाहरणालय के सभागार में जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। डीसी ने कहा कि चैंबर ऑफ़ कॉमर्स स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ-साथ रेजिडेंशियल सोसायटी, अपार्टमेंट, ट्रेड यूनियन, कॉलेज सहित विभिन्न स्थान पर स्वीप एक्टिविटी का आयोजन करेगा। इसका उद्देश्य लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि स्वीप एक्टिविटी में हिस्सेदारी निभाने से सभी लोग मतदान करने के लिए प्रेरित होंगे। नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि जिन मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वे वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें। मतदाता निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत 12 पहचान पत्र में से किसी एक का उपयोग कर मतदान कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी  अंकिता कुजूर, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, चेंबर ऑफ कॉमर्स के राजेश कुमार गुप्ता, अजय नारायण लाल, लोकेश अग्रवाल, अमित साव,  कमल त्रिवेदी, दीपक कुमार दीपू, विनोद गुप्ता, रूपेश गुप्ता, जितेन्द्र अग्रवाल, अजय वर्मा, कालीचरण,  प्रेम गंगेसरिया, कौशल सिंह, उमेश सिंह, विकास कंधवे आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *