पंचायत स्तर पर बच्चों की रुचि पुस्तकालय की ओर बढ़ाएं: अपर्णा

0

पंचायत स्तर पर बच्चों की रुचि पुस्तकालय की ओर बढ़ाएं: अपर्णा 

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति की बैठक परिसदन भवन सभागार में हुई। अध्यक्षता समिति के सभापति सह विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने की। बैठक के दौरान सभापति ने जिला अंतर्गत सभी पुस्तकालयों के अवस्थिति, संचालन, पुस्तकों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय बेहद महत्वपूर्ण है। बच्चों के विकास में पुस्तकालयों का योगदान बहुत बड़ा है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर बच्चों की रुचि पुस्तकालय की ओर बढ़ाने के लिए सभी मिलकर कार्य करे ताकि बच्चे पुस्तकालय का रुख करें। इस कार्य मे बच्चों के परिजन को भी प्रेरित करे साथ ही जरूरत हो तो डीएमएफटी फंड के प्रयोग से पुस्तकालय का निर्माण कर सुविधाओं को बढ़ाए।

उन्होंने मंडल कारा में लाइब्रेरी के कार्यशीलता की जानकारी ली एवं उसमें जरूरत के अनुसार कानून की पुस्तकें भी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेल में बंद बंदियों को प्रशिक्षण प्रदान करें ताकि वो बाहर निकलने पर समाज के मुख्यधारा में आ सकें।

बैठक के दौरान सभापति ने विभागवार संचालित पुस्तकालयों एवं पुस्तकालय निर्माण योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी के द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई। उन्होंने पुस्तकालयों का संचालन सफलतापूर्वक करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ विभिन्न महाविद्यालयों सहित अन्य सरकारी शैक्षिक संस्थानों में पुस्तकालय स्थापित करने एवं जहां पुस्तकालय पूर्व से संचालित हो वहां वर्तमान जरूरत के हिसाब से किताबे उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

मौके पर विधायक बाघमारा ढुलू महतो, डीडीसी सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीआरडीए निदेशक, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *