जनता का आशीर्वाद मिले तो धनबाद को विकसित जिला बनाऊंगी : अनुपमा

0
IMG-20240515-WA0498

जनता का आशीर्वाद मिले तो धनबाद को विकसित जिला बनाऊंगी : अनुपमा

शहर में रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी ने मांगा समर्थन

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद लोकसभा के इंडिया महागठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का वासेपुर एवं कमर मखदुमी रोड में रोड शो निकाला गया। इस रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इससे पूर्व सुबह 10 बजे अनुपमा सिंह का जनसंपर्क एवं जनसभा का आगाज धनसार के अशोक नगर से हुआ। सभाओं को संबाधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश को जात-धर्म के नाम पर दो हिस्सों में बांट दिया है। मोदी सरकार को जवाब देने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे को बढावा देने वाली पार्टी है। इसके लिए हमारी पार्टी हमेशा प्रतिबद्ध है और उसी प्रतिबद्धा को दोहराते हुए सामाजिक न्याय की गारंटी देने आए हैं। देश में बेरोजगारी व महगाई काफी बढ़ी है, जिससे आम व खास लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। इलाज भी काफी महंगी हो गई। लोगों का ज्यादा पैसा इलाज में चला जाता है। ऐसे हमारी पार्टी 25 लाख रूपए तक स्वास्थ्‍य सेवा मुफ्त देने की गारंटी दी है। हमारी सरकार बनी तो हम सरकारी रिक्त पदों को भरने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। कांग्रेस की सरकार में नौकरी की पक्की गारंटी होगी। जनसंपर्क अभियान में अनुपमा सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो स्‍टार्टअप के लिए फंड ऑफ फंड्स योजना का पुनर्गठन किया जाएगा। उपलब्ध फंड का 50 प्रतिशत यानि लगभग 5 हजार करोड़ रूपए जहां तक संभव होगा सभी जिलों के लिए अवंटित किया जाएगा। जिससे युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद मिलेगी। इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को सलाना एक लाख रूपए मिलेगा। उन्होंने धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने का वायदा किया। वह वासेपुर में फहीम खान की पत्नी और पुत्र एवं अन्य लोगों से मुलाकात की। सभी ने अपना समर्थन का वादा किया। वहीं टीएमसी नेता मुख्‍तार खान से आत्मीय मुलाकात कर केंद्र में इंडिया महागठबंधन की सरकार बनाने एवं चुनावी रणनीति पर चर्चा की। अनुपमा का कारवां धनसार के अशोक नगर से प्रारंभ होकर मटकुरिया अफसर कॉलोनी, गोधर कुर्मीडीह बस्ती, गोधर 26 नंबर बस्ती, हाजरा बस्ती, कुसुंडा दलित बस्ती, न्यू कॉलोनी हनुमान मंदिर, न्यू कालोनी खरिकाबाद, छोटा खरिकाबाद दास बस्ती समेत पूरे शहर में भ्रमण किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *