अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम कराएंगे लागू : अनुपमा
अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम कराएंगे लागू : अनुपमा
कांग्रेस प्रत्याशी पहुंची अदालत परिसर, अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन
डीजे न्यूज, धनबाद : कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा है कि जनता ने यदि उन्हें मौका दिया तो सांसद बनकर वह अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराने की पूरी कोशिश करेंगे। अनुपमा ने यह बातें गुरुवार को यहां धनबाद कोर्ट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। वह अधिवक्ताओं से समर्थन मांगने कोर्ट परिसर पहुंची थीं।
अनुपमा सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज का एक मजबूत स्तंभ हैं। निश्चित रूप से वह साफ और स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को अपना समर्थन देंगे। उन्होंने यह भरोसा दिया कि वह जनता की सुख-दुख में साथ रहेंगी। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, महासचिव जितेंद्र सिंह, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, बियाडा के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार झा ने भी संबोधित किया।