अनुपमा ने धनबाद से मैथन तक चलाया अभियान

0
IMG-20240521-WA0222

अनुपमा ने धनबाद से मैथन तक चलाया अभियान

डीजे न्यूज, धनबाद : इंडिया महागठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह ने मंगलवार को धनबाद शहर में जनसंपर्क अभियान चलाया।

सबसे पहले वह जोड़ाफाटक स्थ‍ित प्रतिष्‍ठ‍ित शक्त‍ि मंदिर पहुंची। मां दुर्गा के साथ शिव-पार्वती व श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर माथा टेका व क्षेत्र के लोगों की सलामती की प्रार्थना की। इससे पूर्व मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने अनुपमा सिंह को लाल चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अनुपमा ने कहा कि अगर उन्हें जीत मिली तो जनता के विश्‍वास पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगी। अनुपमा सिंह इसके बाद गोविंदपुर स्थ‍ित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जब वह गोविंदपुर स्थ‍ित साहेबगंज मोड़ पहुंची तो वहां सैंकड़ों ग्रामीणों ने उनका अभिवादन किया। उनका कारवां तेतुलिया व कालाडाबर पहुंचा। उन्होंने यहां लोगों से मिलने के दौरान कहा कि मुझे जीत दिलाइए, मैं आपलोगों की आवाज बनकर दिखाउंगी। इसके बाद अनुपमा सिंह का कारवां बरवाअड्डा पहुंचा। वहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा कानून बनायी थी। इस बार महागठबंधन की सरकार बनते ही गरीबों को दो गुणा यानि 5 किलो की जगह पर 10 किलों अनाज दिया जाएगा। जनसंपर्क करते हुए अनुपमा कुमारधुबी स्थित सिनेमा रोड पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया महागठबंधन की सरकार बनते ही कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के बच्चों का मध्‍याह्न भोजन दिया जाएगा। यहां के बाद अनुपमा पोपुलर नर्सिंग होम, शि‍वलीबाड़ी और कुमारडीह मोंड़ पहुंची और जनसंपर्क किया। यहां उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही कांग्रेस युवा रोशनी के तहत 5 हजार करोड़ रूपए के राष्‍ट्रीय कोष की स्थापना की जाएगी। इसके अंतर्गत युवाओं को स्टार्ट अप फंड देकर उद्यमी बनाया जाएगा। अनुपमा सिंह मारवाड़ी समाज के निलय गडियाल के आवास पहुंची। अंबेडकर चौक व हाउसिंग कालोनी के नेहरू रोड पर जनसंपर्क चलाया। यहां के बाद कारवां मैथन रोड पहुंचा, जहां सघन जनसंपर्क चला गया। इस बीच कांग्रेस की पांच गारंटी और पच्चीस वादे, हिस्सेदारी न्याय की गारंटी के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सभी रिक्त पदों को एक साल के भीतर भरने की, रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने हेतु इंदिरा कैंटिन, पहली नौकरी पक्‍की के तहत एक एक लाख देने का वादा आदि की जानकारी दी गई। शिवलीबाड़ी, तालडांगा, चिरकुंडा, गोगना, पंडरा मोड़, गोविंदपुर के तेतुलिया, निरसा चौक, शासनबेडि़या, कंचनडीह, गल्फरबाड़ी आदि का भ्रमण करते हुए अनुपमा ने जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *