अनूप संथालिया राजधनवार में लगाएंगे पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर
अनूप संथालिया राजधनवार में लगाएंगे पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर
मेडिकल वैन में डाक्टर करेंगे मरीजों का इलाज, चिकित्सीय जांच व दवा भी निशुल्क उपलब्ध
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : धनवार क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए धनवार निवासी व प्रसिद्ध समाजसेवी अनूप संथालिया ने निःशुल्क पांच दिवसीय स्वास्थ शिविर का आयोजन किया है। इस बाबत संथालिया ने बताया कि धनवार के चैती दुर्गा मंडप के पास एक जुलाई से लगातार पांच जुलाई तक इस कैंप का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक दिन मेडिकल बस में चिकित्सकों के द्वारा विभिन प्रकार की बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया जायगा। बस में मरीजों का इलाज के अलावे ईसीजी, पैथोलोजिकल जांच, एक्सरे, ओपीडी, आई जांच, डेंटल जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। कैंप में मरीजों को मुफ्त दवाई भी दी जाएगी। संथालिया ने प्रखंड क्षेत्र की जनता से ससमय पहुँच कर इसका लाभ लेने की अपील की है। बताते चलें कि संथालिया पूर्व में भी क्षेत्र की जनता के प्रति काफी समर्पित दिखे हैं। क्षेत्र की जनता को रांची में इलाज के दौरान किसी प्रकार की समस्या में हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं ओर सहयोग भी करते हैं। कहा कि उक्त शिविर के लिए ब्यापक रूप से प्रसार प्रचार किया जा रहा है ताकि आम अवाम इसका लाभ ले सके।