पचंबा में देशद्रोही ताकतें सक्रिय, एनआईए से हो जांच : सुरेश साव

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा है कि
गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा में लगातार दो समुदायों में पत्थरबाजी, अस्तुराबाज़ी और मारपीट की घटना हो रही है। पचम्बा का माहौल लगातार बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पचम्बा थाना पुलिस की कार्यशैली संदेहास्पद है। पूर्व में हुए पत्थरबाजी की घटना में भी दोषियों पर जो कार्रवाई की गई वह संतोषजनक नहीं है। इस बार के खूनी संघर्ष मामले में भी दोषी फरार है और निर्दोष को परेशान किया जा रहा है। पचम्बा थाना परिसर में घटना घटी और दोषियों को पकड़ने में पचम्बा थाना पुलिस की तत्परता नहीं दिखा रही है। पचम्बा में लगातार ऐसी घटना घट रही है। यहां का माहौल बिगाड़ा जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि पचम्बा में देशद्रोही ताकतें पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन सक्रिय हो रहे हैं और पुलिस प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
सुरेश साव ने यह बातें शनिवार को पचंबा में नागरिकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि
पचम्बा की जनता का मानना है कि जिला पुलिस प्रशासन लगातार हो रहे इस घटना को नजरंदाज़ कर रही है। जिला पुलिस प्रशासन दोषियों को पकड़ने में नाकाम हो रही है और देशद्रोही ताकतें यहाँ सक्रिय हो रही है इसलिए पचम्बा में हो रहे लगातार घटनाओं की जांच एनआईए से कराई जाए ताकि गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा की जनता भयमुक्त माहौल में रहकर अपना जीवन यापन कर सके। पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन की सक्रियता पर अंकुश लगाया जा सके।
जिला प्रशासन से आग्रह है कि मामले की गंभीरता से जांच हो और दोषियों को गिरफ्त में लिया जाए। निर्दोष लोगों को मुक्त किया जाए। साथ ही पचम्बा हटिया रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जाय। यदि पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो भाजपा पचम्बा में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। चरणबद्ध उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सारी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। बैठक में मुख्यरूप से नरेंद्र सिंह, राजेश जयसवाल, संतोष चौरसिया, पवन कंधवे, रोहित बगेड़िया, रॉकी साव, विशाल सिंह, विक्की साव, मनीष साव, पंकज गुप्ता, मनोज डालमिया, शक्ति डालमिया, सुमित साव, बबलू मालाकार, सोनू चौरसिया समेत दर्ज़नों लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *