एमजीएम पब्लिक स्कूल चरकीटांड़ में वार्षिक समारोह संपन्न

0
IMG-20241230-WA0087

एमजीएम पब्लिक स्कूल चरकीटांड़ में वार्षिक समारोह संपन्न

डीजे न्यूज, महुद, धनबाद : एमजीएम पब्लिक स्‍कूल चरकीटांड में‌ सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने खो खो, कबड्डी, जलेबी रेस, वालीबॉल, बैडमिंटन, मेंढक रेस आदि स्पर्धाओं में भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व उदघाटन झामुमो के युवा नेता दिनेश कुमार महतो ने किया। पूर्व जिप सदस्य संतोष कुमार महतो, मुखिया सूर्यकांत महतो व  सावित्री देवी, स्कूल के सचिव अजय कुमार महतो, प्रधानाचार्य प्रेम कुमार महतो उपस्थित थे । सफल बनाने मे जेपीएस के प्रधानाचार्य सचिन कुमार महतो, समाजसेवी विक्रम जयसवाल, बिनोद बिहारी महतो इंटर कॉलेज के प्राचार्य कार्तिक महतो, भगत सिंह स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश राय, युधिष्टिर महतो, शमीम अंसारी, गोविंद महतो, अनुज कुमार महतो, विवेक महतो, रिंकू कुमारी, भारती कुमारी, लीलू कुमारी, संगीता कुमारी, किरण कुमारी गीता कुमारी आदि सक्रिय दिखे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *