निरसा विधानसभा कोर कमेटी और प्रबंधन समिति की घोषणा
निरसा विधानसभा कोर कमेटी और प्रबंधन समिति की घोषणा
डीजे न्यूज, धनबाद : भारतीय जनता पार्टी धनबाद लोकसभा के प्रभारी सुरेश साव, लोकसभा संयोजक सत्येंद्र कुमार तथा सह संयोजक रोहित लाल सिंह ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर निरसा विधानसभा कोर कमिटी तथा चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की है। विधानसभा कोर कमेटी में प्रदीप अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, रानी केराई, संजीव पांडेय, प्रधान सोरेन, प्रोफेसर राजेंद्र कुमार, अनिल यादव को शामिल किया गया है। चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक विधायक अपर्णा सेनगुप्ता को बनाया गया है। सह संयोजक चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डब्लू बाउरी और उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह होंगे।विधानसभा विस्तारक का कार्य बुद्धेश्वर घोषाल देखेंगे। चुनाव कार्यालय की जिम्मेवारी सज्जन दास और अनूप मोदक देखेंगे। वाहन व्यवस्था, यात्रा व प्रवास एवं प्रवासी कार्यकर्ता से संबंधित विषय प्रशांत बनर्जी और मुन्ना सिंह, प्रचार सामग्री, प्रचार अभियान एवं साहित्य वितरण का कार्य अमर साव और प्रकाश मोदी, सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान सुरजीत चंद्र और सीमांत मंडल, मीडिया प्रबंधन अखिलेश तिवारी और निशांत मिंज, बूथ स्तर का कार्य, मतगणना एवं आंकड़े अशोक गुप्ता और परेश दास, संसाधन जुटाना व प्रबंधन एवं लेखा-जोखा शिव प्रसाद दारूका और संजय गुप्ता, न्यायिक प्रक्रिया संबंधी व चुनाव आयोग से समन्वय राजेश साहनी और संजय सिंह, वीडियो वेन की जिम्मेवारी डीएन पाठक और गुड्डू सिंह, लाभार्थी संपर्क दीपा दास और निताई चटर्जी, सामाजिक संपर्क अभियान का कार्य विपिन बिहारी मंडल और उज्जवल गोराईं, युवा संपर्क अभियान का कार्य रिंटू पाठक और दीनबंधु महतो, महिला संपर्क अभियान का कार्य रानी सिंह, समिता सिंह और रेखा देवी, एससी समाज से संपर्क अभियान का कार्य मिथुन रविदास और प्रदीप बाउरी, एसटी समाज से संपर्क अभियान का कार्य पिंकी मरांडी और जितेन मोदी, झुग्गी झोपड़ी अभियान, विशेष संपर्क (व्यावसायिक एवं सामाजिक) मधुरेंद्र गोस्वामी और विमल प्रमाणिक देखेंगे। स्थानीय सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, निरसा विधानसभा में निवास करने वाले प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, विधानसभा कोर कमेटी के संयोजक और विधानसभा कोर कमेटी के सह संयोजक, निरसा विधानसभा में निवास करने वाले जिला के पदाधिकारी गण तथा मंडल अध्यक्ष गण विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के पदेन सदस्य होंगे।