अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट की रसोई बड़ा चौक में लगी, सैकड़ों लोगों को कराया निशुल्क भोजन
अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट की रसोई बड़ा चौक में लगी, सैकड़ों लोगों को कराया निशुल्क भोजन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट की रसोई मंगलवार को
बड़ा चौक हनुमान मंदिर के पास लगाया। इस मौके पर निशुल्क भोजन का वितरण जरुरतमंद लोगों के बीच किया गया। गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने गिरिडीह वासियों से अपील की है कि इस तरह के कार्यक्रम में आगे बढ़कर हिस्सा लें और पुण्य के भागी बनें। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की वरिष्ठ सदस्य अंशु केडिया, मेंबर सोनू चौधरी, मेंबर आभा जालान, अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, सचिव रुचि खेतान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा के साथ प्रेरणा शाखा की सभी सदयसों का सक्रिय योगदान रहा। विदित हो कि अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट की रसोई प्रत्येक महीने लगती है।