अन्नपूर्णा ने वितरित की करोड़ों की परिसंपत्तियां

0
IMG-20220609-WA0040

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
नगर भवन में केन्द्रीय एवं केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र/परिसंपति वितरण एवं लाभुकों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थीं। साथ ही कार्यक्रम में विधायक जमुआ केदार हाजरा, उप महापौर प्रकाश सेठ, विधायक गांडेय सरफराज अहमद, उपायुक्त गिरिडीह, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण तथा जिला के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए उपायुक्त ने बताया कि आज प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण के लाभुकों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजाना, प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम जन आरोग्य योजना, जेएसपीएल के सखी मंडलों के बीच परिसंपति वितरण किया जाना है। साथ ही नगर निगम, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभग्ग, स्वास्थ्य विभाग मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। जहां पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा परिसंपति वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विभिन्न केन्द्रीय एवं केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं के द्वारा आम जनता को लाभ दिया जा रहा है। सिर्फ भारतीयों को ही नहीं वरन विदेशों में भी कोविड़ वैक्सीन उपल्ब्ध कराया गया। करोड़ों गरीबों को गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति यूनिट पांच पांच किलो अनाज पिछले दो वर्षो से उपल्ब्ध कराया जा रहा है। नल जल योजना के तहत हर घर में शुद्ध पेय जल उपल्ब्ध करवाया जा रहा है। कोरोना से अनाथ हुए बच्चो के लिए मुफ्त शिक्षा और चिकित्सा तथा जब वो 23 साल के हो जायेंगे तो उसे दस लाख रुपए दिए जाएंगे। उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजाना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है।
माननीय केंद्रिय राज्य मंत्री तथा उपस्थित अतिथियों के करकमलों से परिसंपति/प्रमाण पत्र वितरण किया गया जो इस प्रकार है।
1_प्रधानमन्त्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत जीतन गुप्ता, लैलून वर्मा, तिलक दास, उमेश प्रसाद वर्मा, नंदू राम, भुनेश्वर राम, बबिता देवी को दस दस हजार रुपए ऋण दिया गया।
2_कसौटी स्वयं सहायता समूह, परी आजीविका स्वयं सहायता समूह, आजिर आजीविका स्वयं सहायता समूह, सौम्या महीला समिती और शिव बाबा स्वयं सहायता समूह को प्रत्येक को तीन लाख रुपए का ऋण दिया गया।
3_प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) गुड़िया देवी, सुनीता देवी, गीता देवी, सफीना खातून, सजदा खातून एवं केदार सिंह को घर की चाभी देकर गृह प्रवेश कराया गया।
4_प्रधानमन्त्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत केदार प्रसाद, इरफान, रीता देवी को 20_20हजार का ऋण दिया गया। स्वस्तिक आजीविका स्वयं सहायता समूह को एक लाख रुपए का ऋण दिया गया।
5_जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा 50%अनुदान पर पांच किसान टिंकू यादव, गुलाब महतो, योगेंद्र प्रशाद यादव एवं सरयू महतो को प्रमाण पत्र दिया गया तथा प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजाना के तहत 11वीं किस्त के लाभुक किसान रिंकू यादव, बालगोविंद प्रसाद वर्मा, मनोज कुमार, कुतुबुद्दीन अंसारी और योगेश्वर प्रसाद वर्मा को प्रमाण पत्र दिया गया।
6_जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के लाभुकों को प्रमाण पत्र दिया गया।
7_आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत नन्हकी कुमारी, कौशल्या देवी, कोशिया देवी, सरस्वती देवी एवं इतवारी हजाम को गोल्डन कार्ड दिया गया।
8_ आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेथ सेंटर के तहत पांच सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नीलम शर्मा, रश्मि दंगा, सुशील बेसरा, अंशु प्रिया एवं रेणु कुंडलना को प्रमाण पत्र दिया गया।
9_प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा विकास कुमार महतो एवं संजना कुमारी को 9_9लाख का ऋण दिया गया। विकास कुमार वर्णवाल को 5लाख, सुरेंद्र मंडल और देवनाथ रजक को 2_2लाख का ऋण बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिया गया।
10_प्रधानमन्त्री आवास योजना (ग्रामीण) में गीता देवी, दुलारी देवी, शकीला बानो, तोतो राय, संतोष कुमार गुप्ता को चाभी देकर गृह प्रवेश कराया गया।
11_उज्ज्वला गैस योजना के तहत गुड़िया देवी, रिंकू कुमारी, बुलबुल परवीन, उर्मिला देवी को गैस चूल्हा एवं अन्य सामग्री और प्रमाण पत्र दिया गया।
12_वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत कंचन कुमारी, छ्त्रधारी मण्डल एवं कन्हैया विश्वकर्मा को प्रमाण पत्र दिया गया।
13_प्रधानमन्त्री कल्याण अन्न योजना के तहत कुंती देवी , मालती देवी, सोनिया खातून, और मुरलीधर यादव को प्रमाण पत्र दिया गया।
14_जेएसपीएलएस के तहत सामुदायिक निधि एवं रिवाल्विंग फंड के रुप में एक करोड़ पांच लाख पचास हजार का वितरण विभिन्न सखी मंडलों को किया गया। साथ ही 511सखी मंडलों का आठ करोड़ 92लाख का बैंक लिंकेज किया गया।
कार्यकृम के आखिर में सभी अतिथियों द्वारा स्टॉल भ्रमण किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *