वंचित लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ दिलाना लक्ष्य : अन्नपूर्णा देवी

0
IMG-20231209-WA0039

वंचित लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ दिलाना लक्ष्य : अन्नपूर्णा देवी

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची राजधनवार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गिरिडीह जिले के विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित कर आमजनों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को धनवार प्रखंड के बरजो और बगोदर प्रखंड के जरमुने पश्चिमी पंचायत में आयोजित शिविर का केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी ने विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे वंचित लोगों को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करना है। गरीब परिवारों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें लाभान्वित करना है। साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आम लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने की एक अनोखी पहल है। इसका लाभ हर किसी को उठाना चाहिए। साथ ही जिन ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की पहुंच नहीं हो सकी है, उन ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रथ के माध्यम से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि हरेक लाभुकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए ताकि वे जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ ले सकें। आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ताकि लोगों को इसका लाभ दिया जा सकें। उन्होंने कहा कि आप सभी को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनेक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई और उन्हें प्रधानमंत्री का विकसित भारत को लेकर संदेश भी सुनाया गया। कार्यक्रम के तहत आमजनों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन धन योजना, वन धन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, फसल बीमा योजना, पीएम कृषि सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, गरीब कल्याण योजना, खेलो इंडिया, नैनो फर्टीलाईजर, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जन औषधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्वायल हैल्थ कार्ड योजना, पीएम स्वनिधि योजना, सौभाग्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय अन्न योजना व अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा इसके लाभ के बारे में बताया गया।

इसके अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। जिसमें स्वच्छता विभाग के तहत सविना प्रवीण(जल सहिया), हेमलता कुमारी, प्रियंका कुमारी, ललिता कुमारी, सुषमा कुमारी तथा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कई लाभुकों को कीटनाशक छिड़काव का वितरण किया गया। जिसमें मनोज कुमार यादव, शशि भूषण पांडेय, आजाद अंसारी, विरांची सिंह, फिरोज आलम शामिल हैं। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत डीना तिवारी, चमेली देवी, समा प्रवीण, रेखा देवी, सुनीता देवी तथा केसीसी के तहत कौशल्या देवी, यशोदा देवी, विजय कुमार शामिल हैं। इसके अलावा मनरेगा जॉब कार्ड के तहत भोला तुरी, सविता देवी, बाली राय, महताब अंसारी तथा मनरेगा बिरसा सिंचाई कूप के तहत मो सलीम, लुटन महतो, मो सद्दाम, सचितानंद पांडेय तथा पीएम आवास के तहत दिनेश राम, सीबू कुमार यादव शामिल है। इसके अलावा बगोदर प्रखंड के जरमुने पश्चिमी पंचायत के बिरसा सिंचाई कूप के तहत महेंद्र महतो, दीदी बाड़ी में बबिता देवी, रेशमी देवी तथा वीना मसमतो और सोनम मरांडी को 90 लाख 50 हजार का क्रेडिट लिकेंग चेक दिया गया। कई अन्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। ड्रोन से खाद्य का छिड़काव का डेमो दिया गया तथा रोजगार गारंटी वैन का उद्घाटन किया गया। वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा आवेदन देने हेतु जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में पीआईबी के निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी, खोरी महुआ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, बीडीओ देवरी, दूरदर्शन के उप निदेशक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *