नवजात को चूहा कुतरने में एएनएम निलंबित, दो कार्यमुक्त

0
IMG-20220503-WA0003

नवजात को चूहा कुतरने में एएनएम निलंबित, दो कार्यमुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सदर अस्पताल की इकाई मातृ शिशु कल्याण केंद्र चैतडीह में नवजात को चूहों के कुतरने के मामले में उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने वहां डयूटी पर मौजूद एएनएम रेखा कुमारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही दो जीएनएम संजू कुमारी एवं लीलावती को कार्यमुक्त कर दिया गया है। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा गया है। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने दी है।
विदित हो कि चूहों के कुतरने से नवजात की हालत बिगड़ गई थी। उसे आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल धनबाद रेफर कर दिया गया था। देवरी के असको गांव निवासी राजेश सिंह एवं उनकी पत्नी ममता देवी का यह नवजात है। ममता देवी ने शुक्रवार की रात इस नवजात को जन्म दिया था। जन्म के बाद उसे जॉन्डिस हो गया था। इस कारण शिशु यूनिट में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों व कर्मचारियों की लापरवाही से चूहों ने नवजात को कुतर दिया था। आश्चर्य की बात है कि डॉक्टर को काफी समय बाद इसकी जानकारी हुई। सोमवार को मामला सामने आने के बाद झामुमो एवं कांग्रेस के नेताओं ने सदर अस्पताल जाकर हंगामा किया। सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद जिला बीस सूत्री की टीम ने उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में चैताडीह का निरीक्षण किया।
संजय सिंह ने गिरिडीह के सिविल सर्जन को कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिला बीस सूत्री टीम ने नवाज के परिजनों से मिलकर उसका बढ़िया इलाज का आश्वासन दिया। टीम में अजित कुमार पप्पू, गौरव कुमार, नरेश वर्मा (कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह बीससूत्री सदस्य), सतीश केडिया (कांग्रेस), राकेश कुमार रॉकी, अभय सिंह, सुमित कुमार, दिलीप रजक आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *