अंकित गुप्ता ने दी असहाय परिवार को आवश्यक सामग्री व राशि

0
IMG_28032022_205832_(1100_x_600_pixel)

डीजे न्यूज धनबाद : सोमवार को समाजसेवी व जदयू नेता अंकित गुप्ता ने पूर्णाडीह पंचायत के चकामानपुर हाथी टोला में एक गरीब असहाय आदिवासी परिवार से मिलकर उन्हें आवश्यक सामग्री और नकद राशी प्रदान किया। मालूम हो कि उस परिवार का कमाऊ सदस्य जागरण मुर्मू की अचानक मौत हो गई थी जिससे उसके आश्रितों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे समय में जेडीयू कार्य समिति सदस्य झरिया निवासी अंकित गुप्ता सूचना मिलते ही पहाड़ पर बसे गांव में जाकर पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाई, श्री गुप्ता ने बताया कि उन्हें टुंडी के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों की समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी है,अगर जनता का साथ मिला तो वे उनकी समस्याओं के निदान में भरपूर सहयोग करेंगे और जरूरत मंदों की सेवा कर उन्हें खुशी होगी। इस मौके पर युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सुमंत पाण्डेय, कलेश्वर मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू और होनुलाल मुर्मू के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *